See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-03 13:35:58

व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय को शाॅल उढ़ा कर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, को शाॅल उढ़ा कर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया

शिकारपुर। नगर के अधिकांश व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और नगर के कुछ व्यवसायियों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, से मुलाकात की और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, को शाॅल उढ़ा कर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया इस दौरान विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कहा कि कोतवाल प्रखर पाण्डेय, से मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही है जिसके समाज हित में सकारात्मक परिणाम देखने को आयेंगे व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मुकेश गर्ग, ने बताया कि नगर में जाम कि समस्या बहुत रहती है जिससे दुकानदारों को परेशानी होती है जाम कि समस्या पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से हल निकालने की बात की गयी है व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, ने कहा कि पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाने में नगर के व्यापारी अपना पूर्ण सहयोग देंगें वीरेन्द्र कुमार गर्ग, ने शिकारपुर नगर के प्रमुख बैंकों के आसपास सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की आवश्यकता बतलायी जिससे लूटपाट की घटना पर प्रभावी अंकुश लग सके कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, ने कहा कि पुलिस द्वारा व्यापारियों और समाज के सहयोग से कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा इस मौके पर मुकेश गर्ग, पुरूषोत्तम, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, आशीष सैफी, पप्पू सैनी, शिव नरेश एडवोकेट, आदि लोग मौजूद रहे ।