See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-03 13:29:43

नगर निकायवार संचालन समिति गठित की गई

छोटी काशी अनूपशहर नगर पालिका परिषद के लिए पी०एम स्वनिधि योजनान्तर्गत नगर निकायवार संचालन समिति गठित की गई

बुलंदशहर । छोटी काशी अनूपशहर नगर पालिका परिषद के लिए पी०एम स्वनिधि योजनान्तर्गत नगर निकायवार  संचालन समिति गठित की गई जिसकी अध्यक्ष श्रीमती गार्गी त्यागी जी अधिशासी अधिकारी एवं 2 केन्द्र सरकार के नामित सदस्य, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक बुलंदशहर सदस्य, अधिशासी अधिकारी द्वारा नामित टी०वी०सी से तीन गैर सरकारी प्रतिनिधि श्री विनीत बंसल अध्यक्ष व्यापार मंडल सदस्य, श्री राजू पुत्र ओमप्रकाश प्रसाद पथ विक्रेता सदस्य ,श्री मनोज कुमार गोल्डी समाजसेवी सदस्य, एन०बी०एफ०सी / एम०एफ०आई० के प्रतिनिधि  क_शाखा प्रबंधक, इण्डियन बैंक अनूपशहर सदस्य, परियोजना अधिकारी सदस्य बनाया गया