See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-03 13:28:16

विश्व हिंदू महासंघ के प्रयागराज प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन गौरक्षा सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए गौरव कौशिक चचूरा।

उत्तर प्रदेश में कुल 27 लोग को गौरक्षा सर्वोच्च सम्मान दिया गया ।

ग्रेटर नोएडा  गौरव कौशिक चचूरा  अनवरत 5 वर्षों से असहाय ,निराश्रित एवम बीमार तथा घायल गौवंश की निःशुल्क एवम निःस्वार्थ भाव से उपचार करवाते हैं । इनका ये सेवा भाव अत्यंत प्रशंसनीय हैं । ये गौरक्षा प्रकोष्ठ , विश्व हिंदू महासंघ मेरठ मंडल के वर्तमान में  मंडल सह प्रभारी हैं। इनके इसी सेवा भाव को देखते हुए विश्व हिंदू महासंघ शीर्ष नेतृत्व ने इनको मंच से सम्मानित करने का फैसला लिया । उत्तर प्रदेश में कुल 27 लोग को गौरक्षा सर्वोच्च सम्मान दिया गया । जिसमें गौतमबुद्धनगर जिले से एक नाम गौरव कौशिक चचूरा का भी है । इनके सम्मानित होने से इनके मित्रजनों , शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है तथा लोगों द्वारा इनको बंधाइयो का सिलसिला जारी है ।    इनको बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ मेरठ मंडल प्रभारी  हरवेंद्र राघव ,गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष हरिओम रावल, बुलंदशहर जिला अध्यक्ष लखपत सिंह,जिला महामंत्री कालू ठाकुर उर्फ महेश राणा, महानगर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर,सहित तमाम मित्रों /वरिष्ठजनों ने बधाई दिया ।