See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-03 13:18:21

22 दिसंबर को होगा मेडिसिन मार्केट में बीसीडीए के दवा व्यापारियों का चुनाव

जहां वर्तमान पदाधिकारी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी

बुलंदशहर। जिला के संगठन बुलंदशहर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए)  के सत्र 23, 24 की अंतिम आम सभा का आयोजन मेडिसिन मार्केट की जगदंबा धर्मशाला में किया गया। जहां वर्तमान पदाधिकारी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। आमसभा में सर्व सहमति से आगामी 22 दिसंबर को चुनाव की तिथि एवं 14 दिसंबर नामांकन व 15 दिसंबर नाम वापसी की तिथि पास कर घोषणा की गई। सभा ने सर्व सहमति से इस चुनाव को संपन्न करने के लिए चुनाव अधिकारी तय किए गए। सदन ने चुनाव अधिकारी के रूप में  नलिन अग्रवाल ,प्रमोद सिंघल, अभिनव वर्मा हिर्देश अग्रवाल,अनुराग जिंदल, पंकज मलिक सुशील गोयल को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। घोषणा के उपरांत सभी पदाधिकारी ने अपने कार्यकाल का समापन कर मंच सभी चुनाव अधिकारियों को सौंप दिया । जिसके उपरांत चुनाव अधिकारियों ने चुनाव की घोषणा करते हुए आगामी सभी चुनाव प्रक्रिया व चुनकर आने वाले सभी पदाधिकारी के शपथ के संबंध में निष्पक्षता से करने के बारे में जानकारी दी वह बताया की संबंधित प्रदेश संगठन से एक पर्यवेक्षक आएंगे जो चुनाव अधिकारी के साथ मिलकर इस चुनाव को विधिवत रूप से करवाए जाएंगे सभा में  गौरव गर्ग, नीरज अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, देवेंद्र कुमार, आनंद, अग्रवाल, बिशन आर्य, विशाल अरोड़ा, रिजवान अब्बासी, पंकज गुप्ता, जितेंद्र तोमर, अरुण चौधरी ,प्रिंस अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, गर्वित अरोड़ा, नवीन गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।