See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-03 13:17:12

थाना पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार।

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को जटपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है

हापुड़ । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को जटपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी की कार, फर्जी नम्बर प्लेट, वाहन चोरी करने के उपकरण, फर्जी आरसी व अवैध असलहा बरामद हुआ है।उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 637/2024 धारा 318(4), 338, 336(3), 317(2), 317(5) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुमित पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।  थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है, जिसके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद व हापुड़ में चोरी, हत्या का प्रयास व आर्म्स आदि से सम्बन्धित करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त वाहन चोरी कर उनके फर्जी/कूटरचित दस्तावेज व नम्बर प्लेट तैयार कर वाहनों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था  ओर अभियुक्त पास से चोरी की एक स्विफ्ट कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई। तीन जोड़ी फर्जी नम्बर प्लेट, एक बैग जिसमें वाहन चोरी करने के उपकरण (आरी का एक ब्लेड, दो बर्मे, दो रेती, तीन LM की, दो LM की अधबनी, एक पेचकस, एक टेस्टर, मारुती गाडी की तीन चाबी) एवं दो एसीएम, गाडी का एक लॉक व आरसी की दो कलर फोटोस्टेट,एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर। बरामद किया