See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-03 13:13:40

रुद्रा मैराथन 2024" का आयोजन किया गया

जनपद हापुड़, के लगभग 40 इण्टर कालेजों के बालक और बालिका वर्ग दोनों ने प्रतिभाग किया।

हापुड़ । तहसील क्षेत्र के गढ़मुक्तेश्वर में ग्राम नानपुर में स्थित रूद्रा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी  में 15 सौ मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) एवं 8 सौ मीटर दौड़ (महिला वर्ग)  "रुद्रा मैराथन 2024" का आयोजन किया गया जिसमें जनपद हापुड़, के  लगभग 40 इण्टर कालेजों के बालक और बालिका वर्ग दोनों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज की प्राचार्या डॉ० पूनम नागर, मुख्य अतिथि श्री गौरव त्यागी DDA कोच विशिष्ट अतिथि गुरमेहर खरे पूर्व सेना कोच  चीफ प्रॉक्टर शेकी त्यागी व अकेडमिक कोऑर्डिनेटर रूचि शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्ल्लित करते हुए ध्वजारोहण करके किया  । बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर की वंशिका , द्वितीय स्थान  पर देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर की प्रियंका  तथा  तृतीय स्थान पर देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर की वंशिका अधाना रही जबकि बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर केंद्रीय विद्यालय मेरठ के फैजान,द्वितीय स्थान  पर एस आर सी इण्टर कॉलेज असिफाबाद किला परीक्षितगढ़ के प्रशान्त नागर तथा तृतीय स्थान पर आदर्श इण्टर कॉलेज मतनौरा के चेतन रहे।  विजेता खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों, कालेज के प्राचार्या डॉ पूनम नागर, चीफ प्रॉक्टर शेंकी त्यागी, केडमिक कोऑर्डिनेटर रूचि शर्मा   बीपीईएस डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्षा दीशु मोरल द्वारा नगद इनाम (प्रथम-3100, द्वितीय-2100 तथा तृतीय-1100) व  प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर किया गया जबकि प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया। कॉलेज के प्राचार्या डॉ पूनम नागर ने इस प्रकार के आयोजन के लिए बीपीईएस विभागाध्यक्षा दीशु मोरल एवं कॉलेज के सभी फैकल्टी मेंबर्स  को शुभकामनाएं प्रेषित की और खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान किया और कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य लाभ है बल्कि खेल मानसिक विकास का भी आधार है।  मुख्य अतिथि  श्री गौरव त्यागी DDA कोच ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स के सरकारी नौकरियों में कोटे व अन्य लाभों के बारे में जानकारी दी तथा  खेल के शारीरिक और मानसिक लाभ के पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का कुशल संचालन अपेक्षा त्यागी ने किया। इस अवसर पर विकास मोहन, प्रदीप नागर, अतुल त्यागी, तेहरीज, अक्षय कुमार, रोहित कुमार, मुकेश कुमार,कविता रानी, कंचन शुक्ला, ज्योति ठाकुर, हयात परवीन, हीना परवीन, पारुल निमेष, नूतन सिंह, विक्की चपराना, ज़ेबा ,प्रिया आदि  सभी फेकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे ।