See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-03 13:11:45

प्रदूषण से होते हैं साँस संबंधी रोग : प्रिंस

जिसमें प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया |

हापुड़। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गाँव लुहारी में  राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर शिक्षाविद और कवि राजकुमार हिंदुस्तानी के नेतृत्व में चौधरी तरीफ सिंह के अहाते में एक नुक्कड सभा का आयोजन हुआ जिसमें प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया |कवि राजकुमार ने कहा कि राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस दो दिसम्बर 1984 को घटित भोपाल गैस त्रासदी के शिकार लोगों की याद में मनाया जाता है। भारत में भोपाल गैस कांड विश्व की भयानक त्रासदी थी,जिसमे मिथाइल आइसोसाइनेट (मिक) गैस के रिसाव से हजारों लोग काल के गाल में समा गए थे।कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण के कारण होने वाली हानि को रोकना एवं जागरूकता फैलाना है।गत अक्टूबर माह में दिल्ली,एनसीआर में वायु प्रदूषण द्वारा हवा की गुणवत्ता बिगडऩे से जनजीवन प्रभावित हुआ है।जूडो कोच सुबोध यादव ने कहा कि हमें अपने वाहनों की जांच करानी चाहिए ताकि प्रदूषण कम से कम हो सके। सहायक प्रबंधक बलराम ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।शिक्षक प्रिंस ने कहा कि हवा में जहरीले तत्व मिलने से सांस संबंधी रोग होते हैं।इस मौके पर मुकेश सतीश संजीव नीरज सचिन विशाल ममता रिया रितिका माही खुशी के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे|