See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-19 11:25:06

पंजाबी सूफी गायक सुरेंद्र सागर ने प्रगति मैदान में बांधा समा

प्रगति मैदान में 43वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 के उद्घाटन सामरोह पर संस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी के प्रसिद्ध लोक गायक एवं सूफ़ी गायक सुरेंद्र सागर ने आपने अपनी मधुर आवाज़ का जादू बखेरा

नई दिल्ली । प्रगति मैदान में 43वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 के उद्घाटन सामरोह पर संस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी के प्रसिद्ध लोक गायक एवं सूफ़ी गायक सुरेंद्र सागर ने आपने अपनी मधुर आवाज़ का जादू बखेरा। विभिन्न प्रांतों से आए श्रोताओं के इलावा विदेशी डेलीगेट ने भी संगीत का पूरा लुत्फ़ उठाया। लगातार डेढ़ घंटा चले इस इसप्रोग्राम में सुरिंदर सागर के सभी गीत बहुत बढ़िया थे लेकिन बाबा बुल्ले शाह, सुल्तान बाहु का सूफ़ी कलाम, घुण्ड चुक ओए सजना, बहुड़ी वे तबीबा, दमा दम मस्त कलंदर के इलावा लोक गीत जग्गा, मिर्ज़ा, छल्ला बाकमाल थे। एस कार्यक्रम का आयोजन आईटीपीओ (इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा किया गया। सांस्कृतिक विभाग से अक्षय लोहट व पूर्व विभाग प्रबंधक जयराज भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आनंद उठाने वालों में थिएटर कलाकार एवम म्युजिक डायरेक्टर गुरदीप सिंह सेहरा, से म्युजिक डायरेक्टर व प्रोड्यूसर सुखविंद्र सिंह दीनेवालीआ सहित कई अन्य हस्तियां भी शामिल थी।