See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-02 11:29:07

जुबेर अहमद के समर्थन में सीलमपुर में सभा आयोजित

एक बैठक आयोजित की गई, जिसका आयोजन सीलमपुर के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद इश्तियाक शेख ने किया था।

नई दिल्ली । सीलमपुर के सी ब्लॉक में आम आदमी पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई, जिसका आयोजन सीलमपुर के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद इश्तियाक शेख ने किया था। इस मौके पर वरिष्ठ नेता चौधरी मतीन अहमद और सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से 'आप' उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और आने वाले विधानसभा चुनाव में ज़ुबैर अहमद को जीत दिलाने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सैयद नासिर जावेद, सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मजहर मोहम्मद, वार्ड अध्यक्ष जावेद अंसारी, और विश्व नाथ शुक्ला ने चौधरी मतीन अहमद और चौधरी ज़ुबैर अहमद का गर्मजोशी से स्वागत किया और आगामी चुनाव में उन्हें भारी मतों से सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद अखलाक शेख ने की जबकि स्टेज का संचालन जमील मलिक ने किया। इस मौके पर आप नेता हाजी अफजाल ने भी शिरकत की। इस मौके पर चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि हमने हमेशा जनता के हित में काम किया है. हार-जीत लगी रहती है हम हर समय लोगों के लिए हमेशा खड़े रहे है, तथा हमने जनता के लिए हमेशा अपने दरवाजे खुले रखे और हम जैसे कल लोगों की समस्याएं सुनते थे और उनको हल करते आज भी हम यही काम रोज़ करते है। इसी लिए सीलमपुर की जनता और आप जैसे लोगों का प्यार हमे मिल रहा है, इस मध्यम से जनता से सीधा संवाद हम कर पाते है और उनकी समस्याएं अच्छी तरह जान पाते है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके साथ हमारे संबंध भविष्य में भी ऐसे ही बने रहेंगे और हम सभी क्षेत्र के निर्माण और विकास तथा भाईचारे और समानता को मजबूत करेंगे। चौधरी ज़ुबैर अहमद ने कहा कि सीलमपुर में अभी बहुत से निर्माण कार्य करने बाकी है इसी लिए हम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, उन्होंने कहा कि हमारे इलाके का गांधी हरिजन स्कूल जो पिछले कई सालों से टूटा हुआ है इसका निर्माण करा सकू और जगप्रवेश अस्पताल में 500 बेड करा सकू इस लिए मैने आप पार्टी को चुना है। इलाके के सभी विकास कार्य तभी हों सकेंगे जब हम बहुमत वाली पार्टी के साथ मिल काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी दिल्ली में पिछले 10 सालों से ज़ीरो है। उन्होंने ये भी कहा कि इलाके की जनता हमारे साथ है हम सब मिल कर सीलमपुर विधानसभा को संवारेंगे निखारेंगे और दिल्ली की नंबर वन विधान सभा बनायेंगे। सैयद नासिर जावेद ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है, उसी तरह यहां की जनता भी सबसे पहले सफलता का परचम लहरायेगी, उसके बाद क्षेत्र में एक के बाद एक निर्माण कार्य किए जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में हाजी मकसूद जमाल, हाजी रईस सलमानी, मशकूर आलम, जरार अहमद, शाहिद चौधरी, अफसर खान, नदीम राईन, राजू किंग, सलमान पठान, इमरान सलमानी, अफ़रोज़ शेख, शफीक अंसारी, नईम, जावेद शेख, रईस अहमद, शराफत, साजिद कुरेशी आदि के नाम शामिल हैं।