See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-19 11:22:22

न्याय यात्रा के दौरान लोगो को मास्क वितरित किये देवेंद्र यादव ने

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अति संवेदनशील वायु प्रदूषण पर अरविन्द केजरीवाल के संरक्षण वाली दिल्ली सरकार नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुई है

नई दिल्ली । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अति संवेदनशील वायु प्रदूषण पर अरविन्द केजरीवाल के संरक्षण वाली दिल्ली सरकार नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुई है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में कोई काम नही किया सिर्फ लोगों को झुनझुना दिखाने का काम किया है। आतिशी और गोपाल राय बयानबाजी रोककर पर्यावरण शुद्धीकरण पर काम करें। दिल्ली प्रदूषण के मामले में भी विश्व में नंबर वन की श्रेणी में है। देवेन्द्र यादव ने गंभीर प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान लोगों को मास्क बांटे ताकि रोड़ पर चल रहे लोगों और वाहन चालकों को प्रदूषण से कुछ हद तक बच सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सकारात्मक विचारधारा में विश्वास रखती है इसलिए प्रदूषण नियंत्रण में भागीदारी निभाते हुए हम लोगांे को मास्क बांट रहे है। आम आदमी पार्टी रेड लाईट आन गाड़ी आफ की योजना तो लेकर आई परंतु वालियंटर को मास्क तक वितरित नही किए गए।