See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-02 11:11:23

भाकियू किसान शक्ति द्वारा ज्ञापन देकर एसडीएम से अनाधिकृत शराब की दुकान बंद कराने की मांग।

उपजिलाधिकारी डिबाई कमलेश कुमार गोयल को ज्ञापन देकर नियमों को ताक पर रखकर चल रही वाइन शॉप का लाइसेंस निरस्त कराने की मांग की है

बुलंदशहर डिबाई में शासन की गाइडलाइन को ठेंगा दिखाते हुए शिव मंदिर के बराबर व संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने चल रही वाइन शॉप को लेकर भाकियू (किसान शक्ति) ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित गजेंद्र शर्मा ने उपजिलाधिकारी डिबाई कमलेश कुमार गोयल को ज्ञापन देकर नियमों को ताक पर रखकर चल रही वाइन शॉप का लाइसेंस निरस्त कराने की मांग की है। भाकियू नेता का आरोप है कि उक्त वाइन शॉप अनाधिकृत रूप से अवैध है और मानकों को ताख पर रखकर अवैध रूप से लाइसेंस प्राप्त कर इसे चलाया जा रहा है, लेकिन यदि प्रशासन निष्पक्ष जांच करे तो आरोपों की सत्यता भी सामने आ जाएगी। क्योंकि शासन के नियमानुसार कोई भी शराब की दुकान मंदिर (धार्मिक स्थल) के पास नहीं होनी चाहिए। तीन महीने पहले भी की गई शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई भाकियू नेताओं का आरोप है कि तीन महीने पहले भी इस वाइन शॉप को लेकर डिबाई प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाकियू का अल्टीमेटम है कि यदि इस बार भी उचित कार्रवाई नहीं की गई तो भाकियू धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।ज्ञापन देने वालों में देवेंद्र शर्मा, रोहन सिंह, दिलशाद खां, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि भाकियू कार्यकर्ता शामिल रहे।