See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-02 11:10:15

बाइक सवार युवक रात को दलदल में गिरा दर्दनाक मौत

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त लोकेश निवासी बहादुरगढ़ के रूप में की।

बुलंदशहर। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव पाली परतापुर में सड़क किनारे गहरे गड्ढे में रविवार की सुबह एक युवक का शव बाइक समेत पड़ा हुआ स्थानीय लोगों ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई गड्ढे में कीचड़ का दलदल बना हुआ था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त लोकेश निवासी बहादुरगढ़ के रूप में की। मृतक अपने मौसा के यहां जागरण से परिजनों को लेने आ रहा था। मौत की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्राप्त विवरणनुसार हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी निवासी लोकेश कुमार शनिवार की देर शाम को खानपुर के गांव पाली परतापुर निवासी अपने मौसा रमेश के यहां माता के जागरण में शामिल होने के लिए आए थे। देर रात को दो परिजनों को गांव छोड़कर दो अन्य को लेने के लिए पुन: बाइक से पाली परतापुर के लिए निकले थे। लेकिन वह न तो पाली पहुंचे और न ही उनकी कोई सूचना मिली। देर रात में परिजनों ने भी काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह के समय जानकारी हुई कि रात करीब तीन बजे किसी वाहन से बचने के प्रयास में एक बाइक सवार युवक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया है। सुबह जब परिजनों व ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो लोकेश बाइक के नीचे दलदल में दबे हुए थे। शव मिलने के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी