See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-07-13 15:39:49

हापुड़: बछलौता फ्लाईओवर पर भीषण हादसा, बस और पानी के टैंकर की भिड़ंत में 15 घायल

रविवार को बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित बछलौता फ्लाईओवर पर एक बड़ा सड़क हादसा

हापुड़ जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार को बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित बछलौता फ्लाईओवर पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस और पानी के टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, गढ़ से हापुड़ की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर, जिसके पीछे पानी से भरा टैंकर जुड़ा था, जैसे ही बछलौता फ्लाईओवर पर पहुंचा, पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने उसे तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशा चकनाचूर हो गया।

सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाने की पुलिस, थाना हाफिजपुर, थाना देहात पुलिस के साथ-साथ सीओ राहुल यादव मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।

हादसे के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कर सामान्य किया। प्राथमिक जांच में दुर्घटना का कारण बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को माना जा रहा है।

फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि हाईवे पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और गति सीमा का पालन करें।