See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-22 22:40:07

हिंदी खबर टीवी चैनल के संवाददाता दीपक कश्यप के आवास पर पहुंचे स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप

कुछ दिन पूर्व पत्रकार दीपक कश्यप का पित्त की थैली का का ऑपरेशन हुआ था

उजाला हितैषी एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ 

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) दीपक कश्यप पत्रकार के आवास पर पहुंचे स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप,दीपक कश्यप के स्वास्थ्य का जाना हाल चाल, आपको बतादे कुछ दिन पूर्व  पत्रकार दीपक कश्यप का पित्त की थैली का का ऑपरेशन हुआ था। जिसकी सूचना  स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप को मिली और रविवार को दोपहर के समय मंत्री नरेंद्र कश्यप  को उनके आवास पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। गांव से पहले दीपक कश्यप के परिवार जनों द्वारा मंत्री नरेंद्र कश्यप का स्वागत किया गया। इस मौके संजय कश्यप हरीश कश्यप ,यशपाल कश्यप ,दल सिंह कश्यप उमेश कश्यप  व सचिन आदि मौजूद रहे ।