See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-02 11:08:28

प्रखर अग्रवाल बने सब लेफ्टिनेंट परिवार में खुशी का माहौल

जिसके स्वागत में ढ़ोल नगाड़ों के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया

बुलंदशहर डिबाई मौहल्ला नमक मंडी में स्थित गगन अग्रवाल के पुत्र प्रखर अग्रवाल ने भारतीय नौसेना में कड़ी मेहनत करके सब लेफ्टिनेंट के पद की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अपनी जन्मस्थली अपने परिवार से मिलने के लिए डिबाई आने की खबर दीं जिसके स्वागत में ढ़ोल नगाड़ों के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया और प्रखर अग्रवाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। प्रखर अग्रवाल ने बताया कि मैंने यूट्यूब पर अपलोड वीडियो के माध्यम से नौसेना में भर्ती होने का लक्ष्य साधकर सिखना शुरू किया और रात दिन कड़ी मेहनत करके देश सेवा के क्षेत्र में नौसेना को चुना प्रखर अग्रवाल ने कहा कि मेरा नौजवान युवक वर्ग से अनुरोध है कि लक्ष्य निर्धारित करके एक ही दिशा चुनकर आगे बढ़ते रहे तो एक दिन कामयाबी जरूर हासिल होंगी प्रखर अग्रवाल ने शुरआत में जेपी विद्या मंदिर से 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए)की परीक्षा उत्तीर्ण कर नौसेना में जाने का मन बनाया और प्रखर अग्रवाल का नौसेना में ट्रेनिंग पूरी करके सब लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया गया। प्रखर अग्रवाल की सफलता का पूरे परिवार व मित्रों ने जोरदार स्वागत किया। प्रखर अग्रवाल की सफलता से उत्साहित होकर पूरे परिवार के साथ माता पिता ने कहा कि प्रखर अग्रवाल ने देश की सुरक्षा करने का मार्ग चुना और कामयाबी हासिल करके हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया इससे पहले हमारे परिवार में नई पीढ़ी में देश सेवा का जज्बा हमारे बेटे ने दिखाया। प्रखर अग्रवाल को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। उज्वल भविष्य के साथ देश सेवा कर बुलन्दी को हासिल करने का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रखर अग्रवाल फूलें नहीं समा रहे हैं और बुजुर्गो के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त कर रहा है। इस अवसर पर कपिल अग्रवाल गगन अग्रवाल ताऊ तरुण अग्रवाल रवि अग्रवाल डॉ लक्ष्य अग्रवाल डॉ अक्षर अग्रवाल भोला भैया गौरव दादी ओमवती देवी ममता अग्रवाल,बड़ी बहन मानसी अग्रवाल, छोटी बहन नेन्सी अग्रवाल शिल्पी अग्रवाल, वार्ता अग्रवाल मिताली अग्रवाल मेघा अग्रवाल लिपिका अग्रवाल प्रणव गोयल एवं बधाई देने वाले नगर व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।