See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-12 00:54:03

क्लीनिक में भर्ती प्रसूता की मौत, हंगामा—स्वजन ने डॉक्टर पर लगाया आरोप

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सुरेंद्री क्लीनिक में भर्ती एक प्रसूता की बुधवार सुबह मौत

उजाला हितैषी एक्सप्रेस अमित कुमार 

हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सुरेंद्री क्लीनिक में भर्ती एक प्रसूता की बुधवार सुबह मौत हो जाने से परिजनों में आक्रोश फैल गया। मृतका के स्वजनों ने महिला चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और थाने में तहरीर दी है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को संभाला।


घटना की जानकारी देते हुए बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव भैंसाखुर निवासी यश ने बताया कि उसकी शादी इसी वर्ष 18 अप्रैल को थाना जहांगीराबाद के गांव शेखुपुर निवासी गुड़िया के साथ हुई थी। गर्भवती पत्नी का इलाज हापुड़ के बाबूगढ़ कस्बे स्थित सुरेंद्री क्लीनिक की महिला चिकित्सक के पास चल रहा था। मंगलवार को जब गुड़िया को प्रसव पीड़ा हुई तो यश उसे क्लीनिक में भर्ती कराने पहुंचा। उसने महिला चिकित्सक से गुड़िया को हापुड़ के गढ़ रोड स्थित किसी बड़े निजी अस्पताल में ले जाने की बात कही, लेकिन चिकित्सक ने उसे बुलंदशहर रोड स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। मंगलवार दोपहर ऑपरेशन के जरिए गुड़िया ने एक बच्ची को जन्म दिया।


परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दो घंटे बाद ही महिला चिकित्सक ने गुड़िया को उस अस्पताल से छुट्टी दिलाकर फिर से अपने क्लीनिक में भर्ती करा लिया, जिसका उन्होंने विरोध भी किया। लेकिन चिकित्सक ने भरोसा दिलाया कि महिला अब ठीक है और क्लीनिक में ही इलाज संभव है। रात के समय महिला की तबीयत दोबारा बिगड़ गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यश के अनुसार, उन्होंने बार-बार चिकित्सक को बुलाया लेकिन वह देर से आई और तब भी हालात को गंभीर नहीं बताया।


बुधवार सुबह हालत और खराब होने पर चिकित्सक ने उसे हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन रास्ते में ही गुड़िया की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद यश ने नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और पत्नी के शव को गांव ले गया। फिर स्वजन क्लीनिक पहुंचे और वहां ताला लगा पाकर उन्होंने जोरदार हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है और जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।