See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-12 00:51:17

हापुड़ में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम एवं जिला विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

हापुड़। (पुष्पेंद्र कुमार) राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत डीपीआरसी हापुड़ द्वारा 11 जून 2025 को जनपद हापुड़ के विकास भवन स्थित सभागार में जीपीडीपी एवं पीडीआई समितियों के सदस्यों, मॉडल ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों तथा मीडियाकर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम एवं जिला विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला द्वारा पंचायती राज व्यवस्था की विस्तृत जानकारी सभी प्रतिभागियों को दी गई।


प्रशिक्षण के दौरान राज्य प्रशिक्षक पिंकी शर्मा ने सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (LSDGs) पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर विकास लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती हैं। मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार शर्मा ने जीपीडीपी की थीम आधारित योजना निर्माण प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार ग्राम पंचायतें स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार कर सकती हैं। जिला प्रोजेक्ट मैनेजर मुनीब ने पंचायत विकास सूचकांक, जिसे अब पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स कहा जा रहा है, तथा OSR (Own Source Revenue) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिया।


प्रशिक्षण के दौरान डीपीआरसी के वरिष्ठ फैकल्टी डॉ. दीपक सिंह सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी प्रशिक्षकगण और जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत प्रतिनिधियों की क्षमता वृद्धि और ग्राम विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।