See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-12 00:48:41

बलदेव में नई जिम का हुआ शुभारंभ, लेखराज प्रधान ने किया उद्घाटन

बलदेव क्षेत्र के तेहरिया कॉम्प्लेक्स में अवैरनी निवासी प्रसिद्ध पहलवान अतुल उर्फ भोला पहलवान द्वारा स्थापित नई जिम का भव्य उद्घाटन हुआ

मथुरा। बलदेव क्षेत्र के तेहरिया कॉम्प्लेक्स में अवैरनी निवासी प्रसिद्ध पहलवान अतुल उर्फ भोला पहलवान द्वारा स्थापित नई जिम का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर अवैरनी ग्राम पंचायत के प्रधान चौधरी लेखराज सिंह ने फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पहलवान, युवा और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


उद्घाटन के दौरान लेखराज सिंह ने कहा कि भोला पहलवान ने युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने बताया कि भोला पहलवान आगरा मंडल में 180 किलो चेस्ट भार वर्ग में विजेता रह चुके हैं और कई बार प्रदेश स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं। लेखराज सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश देती है, बल्कि ब्रज क्षेत्र की पारंपरिक मल्ल विद्या को भी पुनर्जीवित करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने दाऊजी महाराज का उदाहरण देते हुए कहा कि मल्ल विद्या ब्रज संस्कृति की आत्मा रही है, और ऐसे प्रयासों से ब्रज की गौरवशाली परंपरा को नया जीवन मिलेगा।


कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें मा० शोभरण सिंह, वेदप्रकाश जी, नीरज चौधरी, कौशल सिकरवार, भोला सिकरवार, सुदीप बंसल, अजीत पहलवान, अध्यापक राजेश, ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष अंकित तेहरिया, गब्बर पहलवान, माधव तेहरिया, राहुल वैदिक सहित दर्जनों युवा पहलवान और स्थानीय नागरिक शामिल रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं से जुड़ने और फिटनेस को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और भाईचारे के वातावरण में हुआ।