See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-12 00:46:36

रेलवे ट्रैक पर रील बनाने का शौक तीन युवकों को पड़ा भारी

मेरठ-हापुड़ रेलवे ट्रैक पर चन्दसारा रेलवे हाल्ट के पास तीन युवकों ने अपनी बाइक खड़ी कर उसके टायर में आग लगाकर रील बनाई।

हापुड़।  सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक तीन युवकों को भारी पड़ गया। मेरठ-हापुड़ रेलवे ट्रैक पर चन्दसारा रेलवे हाल्ट के पास तीन युवकों ने अपनी बाइक खड़ी कर उसके टायर में आग लगाकर रील बनाई। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद यह वायरल हो गया और पुलिस तक पहुंच गया। जांच में पता चला कि यह वीडियो चन्दसारा रेलवे हाल्ट का है, जहां फफूंडा निवासी तरुण, साहिर और शहजाद नामक युवक इस खतरनाक हरकत में शामिल थे।


14 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया कि तीनों युवक बाइक को रेलवे ट्रैक पर खड़ा कर उसके पिछले टायर को गिट्टी हटाने के लिए तेज घुमा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने टायर पर पेट्रोल या किसी ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल कर आग लगा दी। आग लगते ही बाइक का टायर तेजी से घुमाया गया, जिससे ट्रैक की मिट्टी इधर-उधर उड़ने लगी। वीडियो के बैकग्राउंड में हंसी और गाने की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं।


यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, जीआरपी मेरठ हरकत में आई और तीनों युवकों को पहचान कर पकड़ लिया। चूंकि मामला हापुड़ रेलवे सेक्शन से जुड़ा था, इसलिए उन्हें आरपीएफ हापुड़ को सौंप दिया गया। आरपीएफ ने सभी आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर था क्योंकि रेलवे ट्रैक पर ऐसी खतरनाक हरकतें जानलेवा साबित हो सकती हैं।


आजकल सोशल मीडिया पर अनोखे और खतरनाक वीडियो बनाने का चलन बढ़ता जा रहा है। इसके चक्कर में कई युवकों की जान जा चुकी है, लेकिन लोग रील बनाने और वायरल होने के लिए अपनी जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता के लिए किए गए ऐसे प्रयास न केवल कानूनी समस्याओं को जन्म देते हैं, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं।