See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-12 00:41:19

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

प्राधिकरण की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 12 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए गुरुवार को थाना देहात क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 12 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया और एक व्यावसायिक निर्माण को सील कर दिया।


प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई लोदीपुर रोड, तातारपुर, जरौंठी रोड और धीरखेड़ा जैसे इलाकों में की गई। लोदीपुर रोड पर विपिन दीवान की 6,000 वर्ग मीटर, तातारपुर में राजू और बॉबी की 6,000 वर्ग मीटर, और जरौंठी रोड पर रवि प्रकाश की 3,100 वर्ग मीटर प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। धीरखेड़ा मेरठ रोड पर बबलू त्यागी की 15,000 वर्ग मीटर और धीरखेड़ा चौकी मार्ग पर रोशन खरबंदा की 10,000 वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग को हटाया गया। इसके अलावा, मेरठ बाईपास पर महिपाल सिंह के 2,500 वर्ग मीटर के व्यावसायिक निर्माण को सील कर दिया गया।


प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृत नक्शे के निर्माण कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता को चेतावनी दी गई है कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें।


इस अभियान का नेतृत्व प्रवर्तन प्रभारी राकेश सिंह तोमर ने किया। उनके साथ वीरेश राणा, अवर अभियंता पीयूष जैन, अजय सिंघल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित किया कि कार्रवाई बिना किसी बाधा के पूरी हो।


प्राधिकरण की इस कार्रवाई ने अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ सख्त संदेश दिया है और नियमों के पालन की अनिवार्यता को रेखांकित किया है।