See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-10 06:52:10

गढ़मुक्तेश्वर में होटल तथा गेस्ट हाउसों में फल फूल रहा वेश्यावृत्ति का अवैध कारोबार बिना मानक के चल रहे होटल

वेश्यावृत्ति के इस धंधे को बंद करने में प्रशासन शायद दिख रहा नाकाम अब देखना होगा की प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई कब की जाती है

जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्याना चौराहा पुलिस चौकी से मात्र 50 कम की दूरी पर बनी काले शीशे वाली पीली बिल्डिंग में लगा DK गेस्ट हाउस के नाम से बैनर जिसके अन्दर धड़ल्ले से चल रहा वेश्या वृत्ति का धंधा जिसमें हर दिन तीन से चार महिलाओं के जिस्म की लगाई जाती है। बोलियां वहीं दूसरी तरफ न्यू अशोक JOO YOO होटल भी नहीं है किसी से कम इस होटल का नाम भी काफी सुर्खियों में बना हुआ है जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही वायरल जिसमें होटल के अंदर जाती दिख रही तीन से चार महिलाएं ये महिलाएं सुबह 10:00 से आकर शाम 6:00 तक वेश्यावृत्ति के धंधे को देती है अंजाम जिसमें 10 से 15 मिनट का चार्ज ₹1000,1500 वसूल किया जाता है अगर कोई व्यक्ति पैसे देने में लापरवाही करता है उस पर रेप जैसे झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी देती है यह महिलाएं इन होटल की खबर पत्रकारों द्वारा प्रकाशित करने के बाद होटल के दलाल पत्रकारों को देते हैं झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी पवित्र तीर्थ गंगा नगरी कहे जाने वाले गढ़मुक्तेश्वर में वेश्यावृत्ति के इस धंधे को बंद करने में प्रशासन शायद दिख रहा नाकाम अब देखना होगा की प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई कब की जाती है