See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-07 07:13:03

थाना पिलखुवा पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई

अभियुक्त के कब्जे से मृतका का सामान (एक बैंक पास बुक, एक चैक, एक केवाईसी फार्म, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड), 02 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।

थाना पिलखुवा पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत सिखेडा बम्बे में सूटकेश में मिले एक अज्ञात महिला के शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सतेंद्र है, जिसने अवैध सम्बन्धों के शक एवं उधार लिये रुपये ना दे पाने के कारण चुन्नी से गला घोटकर नीलेश की हत्या की थी।

बरामदगी

अभियुक्त के कब्जे से मृतका का सामान (एक बैंक पास बुक, एक चैक, एक केवाईसी फार्म, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड), 02 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतका नीलेश के साथ उसके अवैध सम्बन्ध थे और उसने उससे 5.25 लाख रुपये उधार लिये थे। जब नीलेश ने रुपये वापस मांगे तो अभियुक्त ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी और शव को सूटकेश में रखकर सिखेडा बम्बे में फेंक दिया।

थाना पिलखुवा पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।