See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-04 21:33:25

वन विभाग ने की कार्रवाई, बिना अनुमति के काटा जा रहा था सरकारी गूलर का पेड़

वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर उक्त प्रकरण में कार्रवाई की और आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने की बात कही है। इस कार्रवाई से वन विभाग की सख्ती का पता चलता है और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दिखाई देती है।

हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम गांदू नगला में वन विभाग ने एक सरकारी गूलर के पेड़ की बिना अनुमति के की जा रही चटाई पर कार्रवाई की है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।

ग्राम प्रधान ने की थी शिकायत

ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना दी थी कि वेट डेरा कुटी मार्ग पर एक सरकारी गूलर का वृक्ष बिना अनुमति के काटा जा रहा है। इस पर वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेड़ की चटाई पर रोक लगाई।

वन विभाग की कार्रवाई

वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर उक्त प्रकरण में कार्रवाई की और आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने की बात कही है। इस कार्रवाई से वन विभाग की सख्ती का पता चलता है और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दिखाई देती है।