See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-04 06:18:28

ग्राम डहाना में जिलाधिकारी की जन चौपाल, समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश

जन चौपाल में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि लेखपाल खसरा-खतौनी की नकल देने के लिए निर्धारित धनराशि से अधिक फीस ले रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल लेखपाल को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और प्रकरण की जांच के आदेश दिए।

हापुड़: जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने आज ग्राम डहाना में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम वासियों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें।

लेखपाल को सस्पेंड करने के निर्देश

जन चौपाल में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि लेखपाल खसरा-खतौनी की नकल देने के लिए निर्धारित धनराशि से अधिक फीस ले रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल लेखपाल को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और प्रकरण की जांच के आदेश दिए।

ग्रामीण समस्याओं का निस्तारण

जन चौपाल में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पानी की उपलब्धता, बिजली की समस्या, शौचालय की साफ सफाई, स्कूलों की जर्जर हालत, शमशान घाट का पुनः नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण, जर्जर सड़कों की मरम्मत, पानी का भराव तथा पानी के निकासी की समस्या आदि के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जोर

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि एएनएम और आशाओं के साथ समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने ग्राम में कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को पोषित करने के निर्देश भी दिए।

जन चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी हापुड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।