See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-31 19:10:12

हाजीपुर में खेत मैं खड़ी ईख की फसल जोतने को लेकर विवाद

ग्राम हाजीपुर में इस घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल है और पीड़ित पक्ष न्याय की मांग कर रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं।

थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर में खेत की फसल जोतने को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया। पीड़ित महिला मनु ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही चार लोगों ने उसके खेत में खड़ी गन्ने की फसल को जोत कर बर्बाद कर दिया।

महिला के साथ अभद्र व्यवहार

महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए  अपमानित किया और मारपीट करने पर उतारू हो गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई और झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी गई है।

पुलिस में शिकायत

पीड़ित महिला ने थाने पहुंच कर तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम में चर्चाओं का माहौल

ग्राम हाजीपुर में इस घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल है और पीड़ित पक्ष न्याय की मांग कर रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं।