See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-30 21:20:28

सीओ के निर्देशन में चला संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान, नियम उल्लंघन पर कार्रवाई

सीओ के निर्देशन में चला संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान, नियम उल्लंघन पर कार्रवाई

उजाला हितैषी एक्सप्रेस

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह एवं थाना प्रभारी सुनीता मलिक के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में शहीद स्मारक पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई।


चेकिंग अभियान के तहत चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्मों को हटवाया गया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। वाहन स्वामियों को सख्ती से यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।


यह अभियान आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया, जिसमें पुलिस की सक्रियता और सतर्कता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में अनुशासन की भावना जागृत होती नजर आई।