See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-30 20:45:54

दलित समाज पर अत्याचार के विरोध में सूरज सिंह ने निकाली पदयात्रा, कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

दलित समाज पर अत्याचार के विरोध में सूरज सिंह ने निकाली पदयात्रा, कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (रिशू कुमार)। दलित समाज के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने अपने साथियों के साथ स्याना अड्डा से बुलन्दशहर तक शांति पूर्ण पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा का उद्देश्य प्रशासन का ध्यान दलित समाज के प्रति हो रहे अन्यायों की ओर आकर्षित करना था। सूरज सिंह के नेतृत्व में यह मार्च पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और बिना किसी हंगामे के कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।


सूरज सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि दलित समाज पर हो रहे अत्याचारों के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिले। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि यदि कोई घटना होती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सूरज सिंह ने कहा कि वे समाज में शांति और समानता चाहते हैं, और यदि कोई भी वर्ग पीड़ित होता है तो वे उसके साथ खड़े रहेंगे।