See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-29 01:17:39

हापुड़ में मुठभेड़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर नवीन कुमार मारा गया

कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के साथ मिलकर संगीन अपराधों को अंजाम देता था।

हापुड़।  बुधवार रात हापुड़ में नोएडा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त अभियान चलाकर कुख्यात बदमाश नवीन कुमार को मुठभेड़ में मार गिराया। नवीन गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का निवासी था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था। पुलिस के अनुसार, वह गैंग के कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के साथ मिलकर संगीन अपराधों को अंजाम देता था।


नवीन पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे करीब 20 आपराधिक मामले दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज थे। इनमें से दो मामलों में दिल्ली की अदालत से उसे सजा भी हो चुकी थी। नवीन दिल्ली के थाना फर्श बाजार क्षेत्र में हत्या और मकोका के मामले में फरार था। वह बिश्नोई गैंग की शूटिंग टीम का हिस्सा था और कई हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बना चुका था।


पुलिस को नवीन के मूवमेंट की जानकारी पहले से थी और उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। बुधवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसे घेर लिया। इस दौरान नवीन ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में अभियान तेज कर दिया है।


एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया। नवीन की मौत को सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इससे गैंग के अंदरूनी तंत्र और फंडिंग नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।


पिछले कुछ समय से देशभर में लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क पर शिकंजा कसता जा रहा है। नवीन की मौत इस अभियान में एक अहम कड़ी मानी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम बताया है। नवीन जैसे कुख्यात अपराधी की मौत से बिश्नोई गैंग के ऑपरेशनल ढांचे पर गहरा असर पड़ेगा।