See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-26 06:26:10

हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 9 वारंटियों को भेजा जेल

इन वारन्टियों पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें एससी/एसटी एक्ट, आबकारी अधिनियम, भादवि और सीएस एक्ट शामिल हैं।

हापुड़ पुलिस ने "ऑपरेशन तलाश” अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 09 वारन्टियों को गिरफ्तार किया है। थाना पिलखुवा व धौलाना पुलिस द्वारा इन वारन्टियों को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार वारन्टियों में तरूण पुत्र अनिल निवासी ग्राम बडौदा हिन्दुवान, अगन सिंह पुत्र महीपाल निवासी ग्राम अनवरपुर, मोहन पुत्र कैलाश निवासी ग्राम खेडा, रोहित पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम खेडा, सलमान पुत्र शमशुद्दीन निवासी मौ० चाह डिब्बा, इमरान पुत्र शमशुद्दीन निवासी मौ० चाह डिब्बा, नासिर पुत्र शमशुद्दीन निवासी मौ० चाहडिब्बा, सलीम पुत्र औसाफ निवासी ग्राम दहपा और समशुद्दीन पुत्र मीरहसन निवासी प्रथला खन्जरपुर शामिल हैं।


*वारंटियों पर लगे आरोप*


इन वारन्टियों पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें एससी/एसटी एक्ट, आबकारी अधिनियम, भादवि और सीएस एक्ट शामिल हैं।


*अग्रिम विधिक कार्यवाही*

गिरफ्तार वारन्टियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे "ऑपरेशन तलाश” अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।