See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-25 20:37:56

लाखों की लागत के बावजूद औरंगाबाद में जलभराव से नहीं मिली राहत, श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान

लाखों की लागत के बावजूद औरंगाबाद में जलभराव से नहीं मिली राहत, श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। औरंगाबाद कस्बे में नागेश्वर मंदिर और लुहारान मस्जिद जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है। लाखों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद जलभराव और टूटी नालियों की समस्या जस की तस बनी हुई है।


नागेश्वर मंदिर मार्ग पर मामूली बारिश में ही जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे न सिर्फ श्रद्धालु, बल्कि एनपीएस पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर और श्मशान घाट जाने वालों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब अब ये हाल हैं, तो मानसून में हालात और बदतर हो जाएंगे।


नगर पंचायत द्वारा अगस्त 2024 में बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए सात विकास कार्य कराए गए थे, जिनमें यह मार्ग भी शामिल था। शिकायतों के बावजूद शासन-प्रशासन की तरफ से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। ठेकेदारों को चहेते आधार पर काम सौंपा गया और काम पूरा होने के बाद टेंडर पास कराने की औपचारिकता निभाई गई।


लुहारान मस्जिद मार्ग पर भी लोगों को बदबूदार कीचड़ और गंदे पानी में चलना पड़ता है। स्थानीय निवासी प्रशासन की बेरुखी से इतने हताश हो चुके हैं कि अब उन्हें नारकीय स्थिति में जीने की आदत सी हो गई है। उनका मानना है कि जब कोई सुनवाई होनी ही नहीं है तो आवाज उठाने से भी कोई फायदा नहीं।