See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-25 20:33:42

गुलावठी में डेयरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान और नकदी जलकर राख

गुलावठी में डेयरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान और नकदी जलकर राख

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर के सैदपुर रोड स्थित गोयल दूध डेयरी में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे डेयरी में रखा करीब 5 लाख रुपए से अधिक का सामान और नकदी जलकर राख हो गई। आग की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा डेयरी मालिक को सूचित किया गया। समरसेबल जल से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।


इस आग में दुकान में रखे डीप फ्रीजर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए और उनके भीतर रखा सारा खाद्य सामग्री भी बर्बाद हो गई। काउंटर में रखी नगदी भी आग की भेंट चढ़ गई। डेयरी संचालक गोविंद कुमार गोयल नगर में मधुसूदन और नोवा जैसी नामी डेयरी कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर हैं।


पुलिस की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि आग अगर और फैलती तो पास की बैटरी की दुकान भी चपेट में आ सकती थी, जिससे जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।