See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-25 20:32:20

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम मोदी की 'मन की बात', बताया प्रेरणास्रोत

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम मोदी की 'मन की बात', बताया प्रेरणास्रोत

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सैय्यद मजहर)। आज दिनांक 25 मई 2025 को सिकन्द्राबाद विधानसभा के ककोड़ मंडल अंतर्गत ग्राम झाझर स्थित बूथ संख्या 363 पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन जनकल्याण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, नवाचार एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने वाले सामूहिक प्रयासों में नई ऊर्जा भरने वाला रहा और यह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से हमारे वीर जवानों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को रेखांकित किया और यह भारत की आतंकवाद के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस नीति' का सशक्त उदाहरण है। साथ ही पीएम मोदी ने शहद उत्पादन और मधुमक्खियों को बचाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की याद दिलाते हुए कहा कि जो लोग अभी तक योग से नहीं जुड़े हैं, उनके लिए यह एक जीवनशैली में बदलाव लाने का उत्तम अवसर है।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ककोड़ ललित भाटी, महामंत्री पीताम्बर प्रजापति, वरुण मोहन शर्मा, प्रवीण ठाकुर, अरुण प्रजापति, गौरव भाटिया, श्री पुष्पेंदर, जरा शास्त्री, सुग्रीव, देवेश, ध्रुव राज सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।