See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-23 21:20:04

मदरसा महद अब्दुल्लाह बिन उम्मे मकतूम का बोर्ड परिणाम रहा शानदार, हाई स्कूल में 100% सफलता

मदरसा महद अब्दुल्लाह बिन उम्मे मकतूम का बोर्ड परिणाम रहा शानदार, हाई स्कूल में 100% सफलता

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

सिकंदराबाद (सैय्यद मजहर)। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है और मदरसा महद अब्दुल्लाह बिन उम्मे मकतूम का प्रदर्शन इस बार भी अत्यंत सराहनीय रहा। संस्था के प्रबंधक इक़बाल खान ने जानकारी दी कि मदरसा बोर्ड की सेकेण्डरी कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जबकि सीनियर सेकेंडरी कक्षा में सफलता दर 99 प्रतिशत रही। हाई स्कूल में पंजिकृत सभी 14 छात्र सफल घोषित किए गए, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल 13 छात्रों में से 12 ने सफलता प्राप्त की। इस परीक्षा में तरमी पुत्री शकील अहमद ने 500 में से 450 अंक प्राप्त कर उच्च स्थान हासिल किया और मदरसे का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर मदरसे के हेडमास्टर क़दीर अहमद ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परिणाम घोषित होने के अवसर पर ज़ीशान इक़बाल, मौलाना जावेद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।