See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-23 19:15:56

वांछित अपराधी पर ₹20000 का इनाम घोषित हापुड़ पुलिस की जनता से अपील

हापुड़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस का सहयोग करें और यदि उन्हें किसी अपराधी के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

हापुड़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी शातिर अपराधी के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना सिम्भावली पर पंजीकृत एक अभियोग में वांछित/फरार चल रहे अपराधी की गिरफ्तारी पर पुरस्कार घोषित किया गया है।


*वांछित अपराधी का विवरण*


वांछित अपराधी का नाम कुलदीप उर्फ सोनू पुत्र संजय कुमार निवासी बहलोलपुर सेक्टर 63 जनपद गोतमबुद्धनगर है। वह मु0अ0सं0 120/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ में वांछित है।


*पुरस्कार की राशि*


वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए ₹20,000 का पुरस्कार घोषित किया गया है। यदि किसी को इस अपराधी के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे जिला नियंत्रण कक्ष हापुड़ - 9454405126 या यूपी 112 - 9044254829 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।


*पुलिस की अपील*

हापुड़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस का सहयोग करें और यदि उन्हें किसी अपराधी के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।