See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-23 17:11:34

विराट कवि सम्मेलन: शहीदों की याद में होगी काव्य पर्व

इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वह शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और कवि सम्मेलन का आनंद लेंगे।

स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के तत्वाधान में शनिवार को रामलीला मैदान हापुड़ में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू होगा और इसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस विराट कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि आलोक बेजान, कवि अवनीत समर्थ, हास्य कवि विनोद पाल, कवि स्वदेश यादव, कवियत्री पूजा शुक्ला, कवि मनोज वर्मा और कवि विकास विजय सिंह त्यागी अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।

इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वह शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और कवि सम्मेलन का आनंद लेंगे।

मेला समिति के मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों, छात्रों और बच्चों का स्वागत है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हों और शहीदों की याद में आयोजित इस काव्य पर्व का आनंद लें।


स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल और महामंत्री एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देना और कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है।