See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-23 08:45:15

हापुड़ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई लकड़ी सहित वाहन को किया सीज

वन विभाग के दरोगा गौरव गर्ग ने बताया कि लकड़ी माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे माफिया जो अंधेरे का फायदा उठाते हुए पेड़ काट रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग ने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आम की लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी को सीज कर दिया है। आरोप है कि लकड़ी माफिया गुड्डू निवासी ग्राम उपेड़ा अंधेरे का फायदा उठाते हुए प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर पेड़ काट रहा था।



वन विभाग की इस कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। हापुड़ रेंज वन विभाग के दरोगा गौरव गर्ग ने बताया कि ऐसे माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन लकड़ी माफियाओं के खिलाफ सख्त है और उनकी मुहिम जारी रहेगी। वन विभाग ने आम की लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी को सीज कर दिया है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

वन विभाग के दरोगा गौरव गर्ग ने बताया कि लकड़ी माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे माफिया जो अंधेरे का फायदा उठाते हुए पेड़ काट रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।