See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-20 09:47:08

दबंग भू-माफिया से पंचायती अम्बेडकर धर्मशाला को कब्जा मुक्त कराने हेतु डीएम को सौंपा ज्ञापन

मोहल्ला लज्जापुरी व रामलीला मैदान के निवासी डीएम कार्यालय पर एकत्रित हुए

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) मोहल्ला लज्जापुरी व  रामलीला मैदान के निवासी डीएम कार्यालय पर एकत्रित हुए और मोहल्ले के रहने वाले दबंग भू माफिया व साजिश करने वाला व्यक्ति अनिल आजाद पुत्र मीर सिंह निवासी लज्जापुरी के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंप अवगत कराया कि मोहल्ला लज्जापुरी में 60 साल से अधिक दलित समाज की पंचायती धर्मशाला ( पंचायती धर्मशाला अम्बेडकर) स्थित है जिसमें सामाजिक कार्य के लिए  पंचायती धर्मशाला अम्बेडकर चौपाल का इस्तेमाल किया जाता था जो जनहितार्थ थी। और मोहल्ले के रहने वाले दबंग भू माफिया व साजिश करने वाला व्यक्ति अनिल आजाद पुत्र मीर सिंह निवासी लज्जापुरी थाना हापुड़ इस व्यक्ति ने सामाजिक जगह पंचायती धर्मशाला अम्बेडकर चौपाल पर अवैध रूप से साज कर कागजों में हेर फेर कर कब्जा अपनी पत्नी सुनीता के नाम कर पूर्ण कब्जा कर लिया है और नगर पालिका परिषद मे भी गलत तरीके से मकान नंबनर (एचपीयू/डब्लू-5/301) भी ले लिया है जबकि पंचायती धर्मशाला अम्बेडकर नगर पालिका में मकान न. 94 पहले से ही दर्ज है जिसका खसरा न. 196 है भू-माफिया के इस गलत काम से समाज में रोष है उक्त अनिल आजाद व उनके परिवार द्वारा समाज में  कोई सामाजिक आदमी उक्त के व्यक्ति के खिलाफ आवाज नहीं उठाता है जो भी आवाज उठाता है उसे मार पीटकर डरा धमका कर उन्हे झूटे केस लगाने की धमकी दे कर चुप करा देता है और कहता की मैं वकील हूँ मुजसे मत उलझना हम हिम्मत कर आपके पास आए हैं तथा रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के दौरान दर्शकों को पानी की व्यवस्था कराने वाले सैन समाज के प्याऊ पर भी उक्त अनिल आजाद भू-माफिया द्वारा अपने नाम से अवैध कब्जा कर लिया है जो प्रमाण न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त अनिल आजाद पूर्व में सन 2003 में संतोष यादव डी. एम. साहब की कार फूंकने के मामले में भी इन पर कानूनी कार्यवाही की गई है।

उक्त अनिल आजाद पर अन्य हत्याओं के अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। हम सब लोग आपसे ऐसे भूमाफिया दबंग अनिल आजाद भू-माफिया व साज मैं शामिल लोगों से अवैध कब्जा मुक्त कर उक्त के खिलाफ पूर्व अपराधीक इतिहास को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हैं ताकि समाज बिना भय के शांति से जीवन जी सके। ज्ञापन देने में अजय प्रेमी, पंकज कुमार ,रवि कुमार ,अभिषेक, जीतू कुमार, शिवकुमार, अरविंद कुमार, मनोज कुमार ,सचिन कुमार, लोकेश कुमार सुभाष आदर्श आकाशदीप ,हरीश कुमार, अशोक मुर्गे वाले सैकड़ो मोहल्ले वाशीगण उपस्थित रहे।