See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-18 17:39:58

बुलंदशहर में ‘जीरो पॉवर्टी’ अभियान के तहत 17,043 जरूरतमंद परिवारों को मिला लाभ

बुलंदशहर में ‘जीरो पॉवर्टी’ अभियान के तहत 17,043 जरूरतमंद परिवारों को मिला लाभ

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "जीरो पॉवर्टी" अभियान के अंतर्गत जनपद बुलंदशहर में अब तक 17,043 चयनित परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा चुका है। जिला अधिकारी के निर्देशन में किए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत इन परिवारों की पात्रता की जाँच कर उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया है।


अभी तक मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3,785 पात्र परिवारों को योजना में शामिल किया गया है और 1,454 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया है। वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजनाओं के अंतर्गत क्रमशः 179, 7 और 115 लाभार्थियों के पेंशन आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए स्वीकृत किए गए हैं।


इसके अतिरिक्त किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 97 किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया है, जबकि मनरेगा योजना के तहत 4,730 श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 28,353 व्यक्तियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं।


स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2,623 परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय की सुविधा मिली है, जबकि मनोबल योजना के तहत 6,572 परिवारों को टीकाकरण कार्ड जारी किए गए हैं। कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए 4,812 लोगों को विभिन्न ट्रेड्स में नामित किया गया है और 6,030 परिवारों को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा गया है।


शैक्षिक मोर्चे पर भी उल्लेखनीय कार्य किया गया है, जहां 6,432 बच्चों का नामांकन विद्यालयों में सुनिश्चित किया गया है और उन्हें पुस्तकें व यूनिफॉर्म आदि प्रदान की गई हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 14,187 परिवारों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।


इसके साथ ही विशेष बाल विकास कार्यक्रमों के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का नामांकन और स्वास्थ्य परीक्षण भी तेज़ी से जारी हैं। इस समेकित प्रयास से जनपद में गरीबी उन्मूलन की दिशा में ठोस और प्रभावशाली प्रगति हो रही है।