See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-16 22:48:52

आज़ाद पब्लिक स्कूल में द्विसीय टेबल-टेनिस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, आठ विद्यालयों ने भाग लिया

आज़ाद पब्लिक स्कूल में द्विसीय टेबल-टेनिस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, आठ विद्यालयों ने भाग लिया

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। आजाद पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर में आयोजित द्विसीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में शहर के सात विद्यालयों की टीमें शामिल हुईं। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें पहली प्रतियोगिता विद्यालयों की टीमों के बीच हुई और दूसरी एकल छात्र के रूप में खेली जाएगी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व छात्र और नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री पुनीत नागर थे। विद्यालय अध्यक्ष श्री शारिक आजाद और प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री शारिक आजाद ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया जबकि प्रधानाचार्या ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। श्री पुनीत नागर ने प्रेरक भाषण के बाद खेल का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।


प्रतियोगिता में कुल चौदह मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में आजाद पब्लिक स्कूल ने निर्मला कॉन्वेंट स्कूल को 3-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में जे पी तोमरी ने आजाद पब्लिक स्कूल सिटी ब्रांच को हराया। तीसरे मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जी एस एस पब्लिक स्कूल को हराया। पहला सेमीफाइनल आजाद पब्लिक स्कूल और जे पी स्कूल के बीच हुआ जिसमें आजाद पब्लिक स्कूल ने 3-0 से जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने आजाद इंटरनेशनल स्कूल को 3-0 से हराया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में आजाद इंटरनेशनल स्कूल ने जे पी स्कूल को 3-0 से हराया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल आजाद पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा।


इस आयोजन ने शहर के खेल प्रेमियों में उत्साह का संचार किया है और आने वाले समय में और भी खेल गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रेरणा दी है।