See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-16 22:24:37

बुलन्दशहर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और डीसीएम की टक्कर में 3 की मौत, 34 घायल

बुलन्दशहर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और डीसीएम की टक्कर में 3 की मौत, 34 घायल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जनपद बुलन्दशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में 16 मई 2025 की सुबह बुलन्दशहर-अनूपशहर मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक आयशर कैंटर (डीसीएम) जो पंजाब के मौड़ा से श्रमिकों को लेकर शाहजहांपुर-हरदोई जा रहा था, नींद में झपकी आने के कारण आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे के समय डीसीएम में कुल 36 सवारियां मौजूद थीं।


घटना की सूचना मिलते ही थाना जहांगीराबाद पुलिस और आसपास के थानों की पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल बुलन्दशहर भेजा गया। वहां पहुंचने पर 34 घायलों में से 3 की मौत हो गई जबकि 27 की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। शेष 4 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।


हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मृतकों में डीसीएम चालक भी शामिल है। बताया गया कि सभी यात्री पंजाब में ईंट-भट्टों पर मजदूरी कर अपने पैतृक गांव शाहजहांपुर लौट रहे थे। यह भीषण टक्कर गांव रौंडा के पास हुई।


घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अनूपशहर सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मामले में थाना जहांगीराबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।