See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-16 22:22:51

बुलन्दशहर पुलिस की डिजिटल मुहिम रंग लाई, 167 खोए मोबाइल बरामद कर लौटाए गए स्वामियों को

बुलन्दशहर पुलिस की डिजिटल मुहिम रंग लाई, 167 खोए मोबाइल बरामद कर लौटाए गए स्वामियों को

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जनपद बुलन्दशहर में सर्विलांस टीम ने तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया था, जिसके माध्यम से गुम या खोए हुए मोबाइलों की शिकायतें दर्ज कराई गईं। क्यूआर कोड और लिंक (https://forms.gle/mLEWDm64NvUDwJL69) के जरिए प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम ने कुल 167 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए।


बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। 16 मई 2025 को आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध और अपर पुलिस अधीक्षक नगर की मौजूदगी में ये मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपे गए। मोबाइल पाने वाले नागरिकों ने बुलन्दशहर पुलिस का दिल से आभार जताया और आम जनमानस ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की।


बरामद मोबाइलों में आईफोन, ओप्पो, विवो, रेडमी, सैमसंग सहित कई ब्रांड शामिल हैं। इस पूरी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल पवन चौधरी, हैड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल रमन यादव और कांस्टेबल सोहनवीर खोखर की अहम भूमिका रही। बुलन्दशहर पुलिस की इस डिजिटल और मानवीय पहल ने एक बार फिर लोगों के विश्वास को मजबूत किया है।