See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-16 22:17:35

शिवा आवासीय कॉलोनी में गूंजेगी भागवत कथा की अमृतवाणी, 22 मई से होगा भव्य आयोजन

शिवा आवासीय कॉलोनी में गूंजेगी भागवत कथा की अमृतवाणी, 22 मई से होगा भव्य आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। धर्म और आस्था के पावन संगम का साक्षी बनने जा रहा है भूड़ स्थित शिवा आवासीय कॉलोनी, जहां 22 मई 2025 से 29 मई 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया जाएगा। इस सात दिवसीय कथा महोत्सव में पूज्य पंडित श्याम सुंदर शिवराम जी महाराज अपने मुखारविंद से श्रीकृष्ण की लीलाओं का अमृतपान कराएंगे। आयोजन की शुरुआत 22 मई को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा से होगी, जो भव्यता और श्रद्धा का अद्भुत संगम होगी। प्रतिदिन संध्या 5 बजे से कथा का वाचन किया जाएगा।


यह आयोजन श्री सत्य नारायण भगवान की कृपा से और समस्त भागवत प्रेमियों की प्रेरणा से संभव हो रहा है, जिसमें धर्मप्रेमियों से लेकर स्थानीय नागरिकों तक सभी को आमंत्रित किया गया है। 29 मई को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से इस धर्ममय वातावरण का हिस्सा बनने की अपील की है ताकि जीवन में आध्यात्मिक उन्नति और शांति का अनुभव किया जा सके। कथा स्थल शिवा आवासीय कॉलोनी, BKDA ऑफिस के निकट, भूड़ बुलंदशहर में स्थित है।