See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-16 22:09:03

वनस्थली पब्लिक स्कूल बड़ौत की अग्रिमा जैन ने किया सीबीएसई बोर्ड में जिला टॉप

वनस्थली पब्लिक स्कूल बड़ौत की अग्रिमा जैन ने किया सीबीएसई बोर्ड में जिला टॉप

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बड़ौत नगर के वनस्थली पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में सीबीएसई बोर्ड में 12 वीं की छात्रा अग्रिमा जैन का कॉमर्स विषय में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला बागपत टॉप करने व कक्षा 10 में 96 प्रतिशत अंको के साथ साकिब का स्कूल टॉप करने पर अभिनन्दन किया गया और उनको सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रबंधक हर्षित जैन एवं प्रधानाचार्य रणवीर कुमार ने बताया कि इस वर्ष स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा जो सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की कठिन मेहनत व समर्पण का प्रतिफल है। बताया कि सीबीएसई बोर्ड में 12वीं कक्षा की अंशिका ने 93.8 प्रतिशत, दिव्यांशी ने 93.2 प्रतिशत, देवेश ने 92.8 प्रतिशत, वंश ने 90.8 प्रतिशत, दीपांशु ने 90.4 प्रतिशत और नवामी ने 90 प्रतिशत व कक्षा 10 में रेयांश ने 95.2 प्रतिशत, आयुष ने 94.6 प्रतिशत, लक्षय ने 94.2 प्रतिशत, लकी ने 94 प्रतिशत और कनक ने 94 प्रतिशत, मान्या गुप्ता ने 94 प्रतिशत, दक्ष ने 93.6 प्रतिशत व आरव जैन ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है। समारोह में उपस्थित इंटरनेशनल अवार्डी, महामहिम राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।