See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-15 06:13:17

पत्रकार की भतीजी निशिका ने हाईस्कूल में 97.80% अंक प्राप्त कर किया अपने माता-पिता के साथ परिवार व मोहल्ले का नाम किया रोशन

बड़े होकर बनना चाहती है सॉफ्टवेयर इंजीनियर- निशिका

हापुड़ के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ कैंट की छात्रा निशिका ने सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ मौहल्ला हरजसपुरा का नाम रोशन किया है आपको बता दें हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-11 के मोहल्ला हरजसपुरा निवासी जगबीर सिंह के पुत्र सुंदरलाल की पुत्री व पत्रकार चेतन कुमार की भतीजी निशिका ने अपने परिवार के साथ-साथ मौहल्ला हरजसपुरा का नाम रोशन किया है। पत्रकार चेतन कुमार ने बताया कि अपनी लग्नता पूर्वक कड़ी मेहनत कर भतीजी निशिका ने हाईस्कूल में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। निशिका की मेहनत हम सभी परिवार के सदस्यों के लिए गर्व का पल है। समर्पण और कड़ी मेहनत से हर मंज़िल पाई जा सकती है। हम आशा करते हैं कि ये हमारी बेटियां मोहल्ले के साथ अपने परिवार का इसी तरह नाम रोशन करती रहेंगी। अपनी इस उपलब्धि पर निशिका ने अपने माता-पिता, दादा- दादी,चाचा- चाचा व अन्य परिवार के सदस्य, शिक्षकों और दोस्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सफलता में हमारे परिवार और शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। हम आगे भी अपने सपनों को साकार करने के लिए इसी मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहना है। में आगे चलकर 100% 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण कर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग बनना चाहती हूं। निशिका के हाई स्कूल में उत्तीर्ण होने पर परिवार में खुशी का माहौल है तो वहीं निशिका को घर पर बधाई देने के साथ,फोन कर व व्हाट्सएप पर मैसेज कर दोस्तों वह रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं संदेश देने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।