See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-09 20:50:40

ख्वाजपुर छात्रा अपहरण कांड में मोड़, आरोपी की मौत के बाद छात्रा के पिता सहित चार पर हत्या का मुकदमा

ख्वाजपुर छात्रा अपहरण कांड में मोड़, आरोपी की मौत के बाद छात्रा के पिता सहित चार पर हत्या का मुकदमा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर/औरंगाबाद। ख्वाजपुर गांव से लापता बीए की छात्रा के अपहरण मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। नामजद आरोपी अर्जुन पुत्र जितेंद्र सिंह की पेड़ से लटकी लाश मिलने के बाद अब पुलिस ने छात्रा के पिता सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।


दो मई को ख्वाजपुर गांव निवासी 20 वर्षीय छात्रा बीए की परीक्षा देने लखावटी कॉलेज के लिए घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। छात्रा के पिता ने गांव के ही युवक अर्जुन पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था। लेकिन इसके दो दिन बाद अर्जुन का शव गांव के पास पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए शव को उठाने से मना कर दिया और छात्रा के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया।


मृतक अर्जुन के पिता जितेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा के पिता सुरेंद्र सहित हरेंद्र, गजेंद्र और सतेंद्र—all निवासी ख्वाजपुर—के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं। वहीं छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।


थाना प्रभारी वरुण शर्मा का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है। क्षेत्र में घटना को लेकर तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।