See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-09 20:50:05

औरंगाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े विकास कार्य, पांच महीने में जर्जर हुई लाखों की नाली

औरंगाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े विकास कार्य, पांच महीने में जर्जर हुई लाखों की नाली

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर/औरंगाबाद। नगर पंचायत औरंगाबाद में विकास कार्यों के नाम पर भारी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप सामने आया है। नागेश्वर मंदिर परिसर के पास करीब पांच महीने पहले लाखों की लागत से बनाई गई नालियां अब जगह-जगह से टूट चुकी हैं और भ्रष्टाचार की पोल खोलती नजर आ रही हैं।


नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा सात स्थानों पर विकास कार्यों के ठेके बिना टेंडर प्रक्रिया पूरी किए अपने चहेते ठेकेदारों को दे दिए गए। कार्य पूरा कराने के बाद समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर टेंडर आमंत्रण की औपचारिकता पूरी की गई, जिससे साफ होता है कि प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई। इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत वार्ड 5 के सभासद कविश अग्रवाल द्वारा मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य सचिव, नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक की गई, लेकिन कार्रवाई के बजाय शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त शासन की मंशा पर सवाल खड़े करता है। वहीं एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कथित रूप से यह कहना कि “कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरी पहुंच सचिवालय तक है,” पूरे प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।


जनता की मांग है कि इन सभी सातों विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। फिलहाल टूटी नालियां और बिगड़ी सड़कों की हालत ही औरंगाबाद नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की गवाही दे रही हैं।