See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-09 20:32:11

महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा हेतु डॉ. बबीता चौहान का बुलन्दशहर दौरा

महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा हेतु डॉ. बबीता चौहान का बुलन्दशहर दौरा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष, डॉ. बबीता चौहान, ने आज जनपद बुलन्दशहर का दौरा किया और महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों से बैठक कर योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।


बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, और रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा, चाइल्ड लाइन द्वारा बाल विवाह रुकवाकर काउंसलिंग की जाती है और अनाथ बच्चों का पुनर्वास कराया जाता है। महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, और कन्या जन्मोत्सव के माध्यम से बालिकाओं के सम्मान को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।


बैठक में डॉ. बबीता चौहान ने महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में इन कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए कि कोई भी पात्र महिला या बच्चा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित न रहे।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माध्यमिक और उच्चतर विद्यालयों में सैनिटरी पैड मशीनें स्थापित की जाएं, दिव्यांगों के लिए पेंशन कैंप आयोजित किए जाएं और ग्राम प्रधानों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर दस महिलाओं ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिन्हें शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।


बैठक के बाद, डॉ. बबीता चौहान ने ग्राम मिर्जापुर के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और वहां बेटियों का अन्नप्राशन करवाया। साथ ही, जिला महिला चिकित्सालय बुलन्दशहर में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने 40 बेबी किटों का वितरण किया।


अंत में, अध्यक्ष महोदया ने जिला कारागार का निरीक्षण भी किया और वहां महिला बंदियों से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनीषा अलावत और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।