See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-09 20:13:24

अतिक्रमण पर नगर पालिका परिषद की सख्त कार्रवाई, 22 दुकानदारों पर जुर्माना

अतिक्रमण पर नगर पालिका परिषद की सख्त कार्रवाई, 22 दुकानदारों पर जुर्माना

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। गुलावठी में लगातार बढ़ रही अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने आज सख्त कदम उठाते हुए कार्यवाही की। पुराना बस स्टैंड, सर्राफा बाजार और जीटी रोड पर 22 दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए ₹2000 से ₹5000 तक का जुर्माना लगाया गया। अतिक्रमण प्रभारी कमल सैनी ने बताया कि कई दुकानदारों ने तख्त, जाल और लेटर डालकर अपनी दुकानों को सड़क तक फैला लिया है, जिससे रास्ता संकरा हो गया है और राहगीरों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन ने सभी अतिक्रमण की वीडियोग्राफी कराई है और दुकानदारों को जुर्माना भरने व अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। नगर पालिका परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि दुकानदारों ने जुर्माना नहीं भरा और अतिक्रमण नहीं हटाया, तो उनका सामान जप्त कर लिया जाएगा। नगर में मुख्य रूप से मेन बाजार, बिजली घर और सैदपुर रोड जैसे क्षेत्रों में जाम की स्थिति गंभीर है। नगर पालिका की इस कार्रवाई से दुकानदारों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने परिषद कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। परिषद का कहना है कि वर्षों से कार्रवाई न होने के कारण अतिक्रमण करने वालों के हौसले बढ़ गए थे, लेकिन अब उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और सभी को तय सीमा में रहकर ही व्यापार करना होगा।