See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-09 20:12:16

जिला कारागार बुलन्दशहर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जिला कारागार बुलन्दशहर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर में आज दिनांक 09 मई 2025 को जिला कारागार परिसर में बंदियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आईटीएस डेंटल कॉलेज, नोएडा की 9 सदस्यीय टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. अमित कुमार ने की। शिविर के दौरान टीम ने 117 पुरुष और 9 महिला बंदियों सहित कुल 126 बंदियों के दांतों की जांच की और उन्हें आवश्यक उपचार व दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। इस पहल से बंदियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सुविधाएं प्राप्त हुईं, जिससे उनमें संतोष और सकारात्मकता का भाव देखा गया।