See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-02 10:48:30

पूर्व सैनिकों ने सांसद अमरोहा कंवर सिंह तंवर के समक्ष उठाई सी एच एस पोलिक्लीनिक की मांग।

ई सी एच एस पोलिक्लीनिक की स्थापना कराये जाने से अवगत कराने के साथ ही पत्र सौंपकर कार्यवाही का अनुरोध किया।

हापुड़। पिलखुवा जनपद के पूर्व सैनिकों द्बारा पूर्व वायुसेना अधिकारी वारंट आफिसर मनबीर सिंह- उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु के नेतृत्व में स्थानीय सांसद श्री कंवर सिंह तंवर को उनके सिखैड़ा स्थित कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर पूर्व सैनिकों की समस्याओं विशेषकर हापुड़ में ई सी एच एस पोलिक्लीनिक की स्थापना कराये जाने से अवगत कराने के साथ ही पत्र सौंपकर कार्यवाही का अनुरोध किया। इस विषय में अवगत कराना है कि जनपद के पूर्व सैनिकों जिनकी संख्या लगभग 06 हजार है व उनके परिवार को ई सी एच एस की सुविधा लेने के लिए 60 से 70 किमी दूर मेरठ पोलिक्लीनिक में रेफरल लेने जाना पड़ता है,क्योंकि  हापुड़ में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। गत कई वर्षों से पूर्व सैनिकों द्बारा प्रत्येक स्तर पर यह मांग उठाई जाती रही है, परन्तु यह लिखकर आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है कि हापुड़ के पूर्व सैनिकों को यह सुविधा 35 से 40 किमी मेरठ में उपलब्ध है, जिबकी  वष॔ 2024 में केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत  नये 21 पोलिक्लीनिक में 02 पोलिक्लीनिक नोएडा में मात्र 02 किमी की दूरी पर व मेरठ में भी एक और पोलिक्लीनिक की स्थापना होनी है, जहाँ दोनों जगह पूर्व में यह सुविधा उपलब्ध है।ऐसे में जनपद हापुड़ के पूर्व सैनिकों को यह सुविधा उपलब्ध न कराना  उनके प्रति पक्षपातपूर्ण व्यवहार व अन्याय है। माननीय सांसद द्धारा आशवासन दिया गया कि वह इस समस्या के निस्तारण के लिए प्रयास करेंगे व हापुड़ में पोलिक्लीनिक की स्थापना करायेंगे। इस अवसर पर कैप्टन राजेश चौधरी अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, हवलदार शाहिद अली जिलाध्यक्ष ए ई डी सी, कैप्टन गोपीचंद, कैप्टन महीपाल सिंह, सूबेदार ओम बीर सिंह, सूबेदार समर पाल सिंह, सूबेदार श्री पाल, सूबेदार जगदीश चौहान, हवलदार आदिल, हवलदार राम बीर सिंह, हवलदार, वायुसेना अधिकारी श्री चंद शर्मा, हवलदार हरेंद्र सिंह, हवलदार मनोज, चित्रसेन आदि काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।